सवाल : मेरा वेतन १५०००० है । मैंने २० हज़ार का बीमा करवा रखा है । 15 हज़ार की पीएफ की कटोती है । क्या मुझे टैक्स देना पड़ेगा ?
मनीष मोदी, बीकानेर
जबाव : आपका वेतन १५०००० है । मगर आपने बताया नहीं कि ये वेतन किस वित् वर्ष का है । अगर ये वेतन वित् वर्ष २००८-०९ का है तो आपको टैक्स नहीं देना पड़ेगा क्योंकि वित् वर्ष २००८-०९ में १५०००० की इन्कम पर कोई टैक्स नहीं है। परन्तु वित् वर्ष २००7-०८ में ११०००० तक की इन्कम पर टैक्स नहीं है । आपकी इन्कम १५०००० है । इसमे ११०००० की छुट है बाकि बची ४० हज़ार । इन ४० हज़ार इन्कम में से ३५ हज़ार आपको धारा ८० सी में छुट मिल जायेगी । बाकि ५ हज़ार इन्कम पर १० % टैक्स के हिसाब से ५०० टैक्स और ५०० टैक्स पर ३% सेस १५ रूपये यानि आपकी इन्कम पर कुल टैक्स ५१५ रूपये लगेगा ।
आईफ़ोन पर ट्रंप की चेतावनी भारत को कितना नुक़सान पहुंचा सकती है
-
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईफ़ोन की मैन्युफैक्चरिंग को लेकर एपल
को जो चेतावनी दी है उससे भारत में कई तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं. लेकिन
क्या य...
1 hour ago